Surprise Me!

"मेरा नाम सावरकर नहीं.. गांधी कभी माफी नहीं मांगते": Rahul Gandhi का BJP पर पलटवार | PM Modi | Adani

2023-03-25 17 Dailymotion

संसद सदस्यता रद्द होने के बाद आज संवाददाता सम्मेलन कर राहुल गांधी ने भाजपा और खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर आरोप लगाए. राहुल गांधी ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री को लगता है कि मुझे डरा कर, जेल में डालकर, मार-पीटकर, disqualify करके चुप करा लेंगे तो वो गलतफहमी में हैं. प्रधानमंत्री panic हो गए हैं. उन्होंने विपक्ष को सबसे बड़ा हथियार दे दिया है. मुझे इन सबसे कोई फर्क नहीं पड़ता. भाजपा के माफी मांगने के मांग पर राहुल गांधी ने कहा, "मेरा नाम सावरकर नहीं है. मैं गांधी हूं , गांधी कभी माफ़ी नहीं मांगते"

#RahulGandhi #VeerSavarkar #MahatmaGandhi #BJP #Congress #RahulGandhiDisqualified #PMModi #Adani #JPC #HWNews