कर्नाटक (Karnataka) का अगला सीएम (Chief Minister) को होगा...इस सवाल का जवाब मुमकिन है कि आज मिल जाए...कांग्रेस (Congress) पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया (Siddaramaiah) दिल्ली (Delhi) में डटे हुए हैं...वहीं डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) भी राजधानी पहुंने वाले हैं...कर्नाटक में कांग्रेस के लिए हनुमान (Hanuman ji) बने डीके शिवकुमार ने साफ कर दिया है कि पार्टी के लिए मुझे जो काम मिला था वो मैंने कर दिया अब पार्टी मेरे लिए भी कुछ करे...वहीं दिल्ली के लिए निकलते हुए शिवकुमार ने सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को अपना रोल मॉडल ( Role Model) बताया है...
#KarnatakaCM
#Siddaramaiah
#DKShivakumar
~HT.97~PR.91~ED.105~