Surprise Me!

स्प्रिंकलर व ड्रिप सिस्टम से फसल में पानी देकर बचा रहे 50% तक भूजल

2023-05-19 6 Dailymotion

गुना . कहते हैं समय और जरूरत मानव स्वभाव को बदल देती है। ऐसी ही स्थिति अब किसान की हो गई है। जिले का किसान अब दो फसल के बाद तीसरी फसल तथा साल भर सब्जी की खेती भी करने लगा है। इससे उसकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो रही है। वहीं समय के साथ भूजल स्तर में कमी आने की समस्या से निपटने के