Surprise Me!

2000 के पांच नकली नोट तो FIR भी होगी दर्ज, RBI ने जारी किये दिशा-निर्देश | Rs.2000 Withdrawal |

2023-05-22 3 Dailymotion

मंगलवार 23 मई से 2000 रुपये के गुलाबी नोटों को वापस लेने की प्रक्रिया
शुरू होने जा रही है. इस बीच बैंकों में बदले जाने वाले नोटों की जांच की
भी पूरी व्यवस्था की गई है. अगर कोई व्यक्ति किसी ब्रांच में 2000 रुपये
के नोट जमा करने के लिए आता है और उनके नोटों में से कुछ नकली (Fake
Note) निकलते हैं, तो ऐसी स्थिति में उस बैंक नोट को जब्त कर आगे की
कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इन नकली नोटों पर आरबीआई की ओर से एक मुहर लगा
दी जाएगी,
जिसके बाद ये रद्दी के समान हो जाएंगे.

#RBI #Rs2000 #FakeNotes #ReserveBankOfIndia #2000NoteBan #Demonetization #Demonetisation #IndianRupee #IndianCurrency #FIR #2000 #2000s