Surprise Me!

30 किमी में बन रहा 555 करोड़ का हाइवे, विकास को लगेंगे पंख

2023-07-15 2 Dailymotion

हरदा. केंद्र सरकार की भारतमाला परियोजना अंतर्गत जिले में फोरलेन मार्ग की सौगात मिली थी। इसके तहत गत सितंबर 2021 से करोड़ों की लागत से हरदा से टेमागांव तक 30 किमी बायपास का काम जोरशोर से चल रहा है। संभवत: आगामी सितंबर माह तक नागरिकों को आवागमन की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी।