इसी तरह बिलासपुर के ही जगमल चौक निवासी सुशील झाझरिया के यहां भी इनकम टैक्स की टीम आज सुबह पहुंची है। सुशील झाझरिया रेलवे के कांट्रैक्टर बताए जा रहे हैं, जिनके मकान और दफ्तर में आयकर अधिकरियों की टीम जांच कर रही है।