Surprise Me!

Gyanvapi: ज्ञानवापी में त्रिशूल, कब सुधरेगी ऐतिहासिक भूल?

2023-08-01 320 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ज्ञानवापी पर ऐतिहासिक बयान देकर इस मुद्दे को चर्चा में ला दिया है। किसी विवादित मामले में अन्य राजनेताओं की तरह गोल मोल बात करने के उलट क्लियर स्‍टैंड लेने के लिए पहचाने जाने वाले योगी आदित्‍यनाथ ने कहा है कि 'ज्ञानवापी को मस्जिद कहा जायेगा तो विवाद होगा। भगवान ने जिसको दृष्टि दी है, वह देखे ना। आखिर मस्जिद के अंदर त्रिशूल क्‍या कर रहा है? हमने तो नहीं रखे हैं ना?'


~HT.95~