छिंदवाड़ा। चौरई क्षेत्र के ग्राम मदनपुर में श्रीधाम वृंदावन की भागवत कथाकार ऋतु साक्षी द्विवेदी जी कथा सुना रही हैं। इस दौरान उन्होंने श्रीकृष्ण लीला में महारास लीला, कंस वध, रुक्मणी विवाह आदि प्रसंग का संगीतमयी वर्णन किया।