Surprise Me!

भगवान सिंह हत्या कांड : आरोपी ने दो दोस्तों के साथ रची हत्या की साजिश, 15 दिन रैकी के बाद मौका देख मार डाला

2024-04-30 218 Dailymotion

विज्ञान नगर थाना क्षेत्र की न्यू राजीव गांधी कॉलोनी में २२ अप्रेल की देर रात बपावर थाना क्षेत्र के दोबड़ा गांव निवासी भगवान सिंह (30) की हत्या के मामले में पुलिस ने मंगलवार को खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियोंं को गिरफ्तार किया है।