Surprise Me!

Water Problem In Delhi: Atishi Marlena ने कहा "हरियाणा सरकार नहीं दे रही है पानी"

2024-05-30 1 Dailymotion

Water Problem In Delhi: दिल्ली में पानी की कमी पर मंत्री आतिशी ने कहा, हरियाणा ने दिल्ली को उसके हिस्से का पानी देना कम कर दिया है। जिसकी वजह से यमुना का जल स्तर लगातार नीचे जा रहा है। आतिशी ने कहा कि, “एक मई को यमुना का पानी का स्तर 674.5 फिट था। आठ मई तक एक हफ्ते के अंदर ये गिरकर 672 फिट पर आ गया। लगातार पानी का स्तर गिरता रहा औऱ आज पानी का स्तर 669.9 फिट पर पहुंच गया है।