Surprise Me!

Exit Poll के अनुमानित नतीजों पर IANS से बोले Ramkripal Yadav, ‘इससे भी ज्यादा सीटें आएंगी’

2024-06-02 23 Dailymotion

लोकसभा चुनाव का परिणाम आने से पहले 1 जून को चुनाव का अंतिम चरण खत्म होने के बाद सामने आए ज्यादातर एग्जिट पोल में एनडीए की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया गया। एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी सांसद रामकृपाल यादव ने कहा कि ये तो एक्सपेक्टेड था 400 पार। सीटें एग्जिट पोल से कहीं अधिक आने वाली हैं। देश को चाहिए पीएम मोदी जिन्होंने देश के गरीबों का कल्याण किया है। देश को विकास की गाड़ी पर चढ़ाने का काम किया है। इसीलिए इतना बड़ा मेन्डेट मिला है।

#LoksabhaElection2024 #ExitPoll #PMNarendraModi #ModiGovernment #INDIAlliance #RamkripalYadav