Surprise Me!

Exit Poll के अनुमानित नतीजों पर IANS से बोले BJP के Tarun Chugh, ‘कांग्रेस मृत्युशैय्या पर है’

2024-06-02 123 Dailymotion

शनिवार को तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल सामने आने के बाद तीसरी बार मोदी सरकार बनती नजर आ रही है। कुछ एग्जिट पोल तो एनडीए को 400 पार भी दिखा रहे हैं। इसको लेकर जब बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल में कांग्रेस मृत्युशय्या पर है। 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों के आशीर्वाद से बीजेपी एक्सीलेटर पर है और कांग्रेस गठबंधन वेंटिलेटर पर है। इसके अलावा उन्होंने इंडी गठबंधन के 295 सीटें जीतने के दावे और सीएम केजरीवाल के सरेंडर को लेकर भी प्रतिक्रिया दी।

#LoksabhaElection2024 #ExitPoll #PMNarendraModi #ModiGovernment #INDIAlliance #TarunChugh #ArvindKejriwal