Surprise Me!

China की मीडिया के PM Modi की वापसी वाले बयान पर IANS से बोले JDU प्रवक्ता Neeraj Kumar

2024-06-03 20 Dailymotion

लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल में एनडीए सरकार की प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी को लेकर चीनी सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने भारत में तीसरी बार मोदी सरकार के गठन पर कहा है कि मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से भारत भारत की विदेश नीति और कूटनीति और ज्यादा मजबूत होगी। साथी ही लिखा है कि भारत को एक अग्रणी शक्ति बनाने के प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण को देखते हुए मोदी सरकार और तेजी से काम करेगी और भारत के वैश्विक प्रभाव में भी इजाफा होगा। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि यह तो स्पष्ट है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल में जो विदेश नीति अपनाई गई। उसका नतीजा यह है कि जो मेरा सामरिक दुश्मन है जो पड़ोसी दुश्मन था उसके मनोभाव में परिवर्तन इसलिए नहीं हुआ क्योंकि हमारी विदेश नीति और कूटनीति इतनी बेहतर है कि हमारे पड़ोसी देश या सामरिक परंपरागत दुश्मन रहे हों वो भी भारत के सामर्थ्य के सामने कांपने लगते हैं।

#PMNarendraModi #NDAGovernment #JDU #NeerajKumar #LoksabhaElection2024 #China #GlobalTimes