पीएम नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण के एक दिन के बाद मंत्रिमंडल के विभागों का बंटवारा कर दिया है. राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को मोदी 3.0 के कैबिनेट में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और शिक्षा मंत्रालय में राज्य मंत्री का जिम्मा सौंपा गया है. 11 जून को केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में कार्यभार संभाला है कार्यभार संभालने के बाद जयंत चौधरी ने कहा, बड़े विश्वास के साथ मुझे एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रधानमंत्री द्वारा देखे गए विकसित भारत के लक्ष्य को आगे बढ़ाने में यह मंत्रालय बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
#jayantchaudhary #modigovernment #pmmodi #cabinetminister