Surprise Me!

हिंदुस्तान में Paper Leak हो रहे हैं उसको Narendra Modi रोकना नहीं चाहते : Rahul Gandhi

2024-06-20 0 Dailymotion

कांग्रेस के रायबरेली से सांसद राहुल गांधी ने नीट गड़बड़ी मामले पर कहा, लगातार पेपर लीक हो रहे हैं और यूजीसी नेट परीक्षा का प्रश्न पेपर लीक हुए हैं और एक परीक्षा रद्द भी हुई हैं. उन्होंने कहा की, कहा जा रहा था की नरेंद्र मोदी ने एक ऑर्डर देकर रूस और यूक्रेन की लड़ाई को रुकवा दिया था. इजरायल और गाजा के बीच जो लड़ाई चल रही थी उसे भी नरेंद्र मोदी जी ने रोक दिया. लेकिन किसी न किसी कारण जो हिंदुस्तान में पेपर लीक हो रहे हैं उसको नरेंद्र मोदी रोक नहीं रहें हैं या रोकना नहीं चाहते जिससे नुकसान विद्यार्थियों का होता है.

#rahulgandhi #congress #neet #pmmodi