Surprise Me!

SC के सीनियर वकील Ashwini Upadhyay ने बताया 3 New Laws में लोगों के लिए क्या होंगी सुविधाएं

2024-07-01 24 Dailymotion

आज से देशभर में तीन नए आपराधिक कानून लागू हो जाएंगे। कानून लागू होने पर सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील अश्विनी उपाध्याय ने कहा, आज बहुत ही ऐतिहासिक दिन है डेढ़ सौ से ज्यादा जो तीन पुराने कानून थे वह आज खत्म हो गए, आज से हमारा भारतीय कानून लागू हो गया है । जो पुराना कानून था उसका नाम था इंडियन पेनल कोड उसमें इंडिया शब्द यूज था इसमें लिखा है भारतीय न्याय संहिता, पुराने वाले कानून का नाम था इंडियन एविडेंस एक्ट उसमें भी इंडिया लिखा हुआ था नए वाले में लिखा है भारतीय साक्ष्य संहिता। उन्होंने बताया की पुराना वाला जो कानून था उसमें व्हाट्सएप चैटिंग एविडेंस नहीं था, उसमें ईमेल की जो बात करते हैं उसका कोई एविडेंस नहीं था, उसमें फोन बात करने का कोई एविडेंस नहीं था ,कॉल रिकॉर्ड को एविडेंस नहीं था, नए वाले भारतीय साक्ष्य संहिता में वो सब एविडेंस माना जाएगा। उन्होंने कहा, भारतीय दंड संहिता और नई न्याय संहिता जो नई बनी है इसमें एफआईआर कितने दिन में करना है। टाइम फिक्स हो चुका है आप दिल्ली में बैठे-बैठे कोलकाता में बंगाल में एफआईआर कर सकते हैं आपको बंगाल जाने की जरूरत नहीं है, एफआईआर की टाइमिंग फिक्स हो चुकी है। उन्होंने कहा ये जब तीन नए कानून आएंगे। लोगों को जल्दी न्याय मिलेगा, लोगों की जो अशांति है तारीख पे तारीख के कारण वह कम होगी

#newlaws #ipc #ashwiniupadhyay