Surprise Me!

हिंदू पक्ष के वकील ने बताई Gyanvapi Case से जुड़ी बड़ी अपडेट

2024-07-06 3 Dailymotion

ज्ञानवापी से जुड़े तीन मामलों की सुनवाई कोर्ट में होगी। इसके बारे में जानकारी देते हुए हिंदू पक्ष के अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने कहा कि ASI सर्वे रिपोर्ट दाखिल होने के बाद जिला जज की अदालत में अहम सुनवाई होगी। सर्वे के बाद ASI अपनी रिपोर्ट सौंप चुका है। सर्वे रिपोर्ट पर मुस्लिम पक्ष अपनी आपत्ति दाखिल करेगा। जिला जज की अदालत में दो अन्य याचिकाओं पर भी सुनवाई होगी। व्यास तहखाना के छत की मरम्मत और अन्य स्थानों पर भी सर्वे की मांग की जाएगी। जिला जज की अदालत में लगभग 2 बजे मामले की सुनवाई होगी।

#Gyanvapimosque #gyanvapicase #Varanasidistrictcourt #asisurvey #gyanvapiasisurvey #vyastahkhana