Surprise Me!

"International Mathematical Olympiad में भारत के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया": PM Narendra Modi

2024-07-28 52 Dailymotion

रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम के 112वें एपिसोड को संबोधित करते हुए कहा, इस समय पूरी दुनिया में पेरिस ओलंपिक छाया है। ओलंपिक हमारे खिलाड़ियों को विश्व पटल पर तिरंगा लहराने का मौका देता है। ओलंपिक देश के लिए कुछ करने का मौका देता है। आप भी अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाइये। चीयर फॉर भारत। पीएम ने कहा ओलंपिक की दुनिया से अलग मैथ की दुनिया में ओलंपिक हुआ, इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड। इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में भारत के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारत ने चार स्वर्ण और एक सिल्वर मेडल जीता है। इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में 100 से ज्यादा देशों के विद्यार्थी थे। हमारी टीम टॉप फाइव में आई।

#PMModi #MannKiBaat #MathsOlympiad #ParisOlympic #112thEpisodeofMannKiBaat