Surprise Me!

MP Malvinder Kang ने कहा, “संविधान बचाने के लिए आवाज़ उठाएगा INDIA block”

2024-07-30 10 Dailymotion

आप सांसद मलविंदर सिंह कंग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल की तबीयत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है और उन्हें गैरकानूनी तरीके से जेल में डाल दिया गया है। इसके लिए इंडिया ब्लॉक बड़ा विरोध प्रदर्शन कर रहा है। बीजेपी उन पर झूठे मुकदमें डाल रही है। संविधान बचाने के लिए इंडिया ब्लॉक के साथी आवाज़ उठाएंगे।

#Delhi #DelhiliquorCase #ArvindKejriwal #MalvinderSinghKang #AAP #BJP #DelhiPolitics