Surprise Me!

Bihar में कहानियां बहुत है वो चाहे रेणु हो या नागार्जुन: Bullu Kumar

2024-07-31 19 Dailymotion

इस साल की चर्चित वेब सीरीज पंचायत 3 को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है। इसी सीरीज में माधव का कैरेक्टर निभाने वाले बुल्लू कुमार बिहार के नवादा जिले के हीसुआ के रहने वाले है। IANS से बातचीत के दौरान बिहार के पृष्ठभूमि पर बन रही वेब सीरीज और फिल्मों पर बुल्लू ने कहा कि बहुत अच्छा लगता है कि बिहार के पृष्ठभूमि पर फिल्में बनती है। बिहार में कहानियां बहुत है वो चाहे रेणु हो या नागार्जुन। अब फ़िल्म नीति के आ जाने से फिल्में अब बिहार में शूटिंग होगी। मुझे होम सिकनेस ज्यादा है । अब जब बिहार में फिल्में शूट होंगी तो मुझे अपने घर रहने का मौका ज्यादा मिलेगा।

#Bihar #Patna #Panchayat #Webseries #Panchayat3 #VillageLife #Theatre #BulluKumar