Surprise Me!

MR Rangaswami ने कहा, ‘PM Modi के Leadership में हो रहे Investment से हर Indian को Proud’

2024-08-14 0 Dailymotion

संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में रहने वाले भारतीय मूल के उद्यमी एवं निवेशक एमआर रंगास्वामी से जब आईएएनएस ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत के विदेशी संबंध के बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि पिछले एक दशक में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में कई तरह के निवेश हुए, चाहें वो भारत के अलग अलग योजनाओं में हो या फिर कई अलग प्रोजेक्ट्स को लेकर हो, भारत के लोग इसे लेकर काफी गर्व महसूस करते हैं, और मैं समझता हुं ये काफी बड़ा बदलाव है।

#USA #IndiaUSA #Diplomates #UnitedStatesAmerica #Diaspora #IndianDiaspora #PMModi #PrimeMinisterModi