Surprise Me!

PM Modi ने Joint Press Conference में Poland के प्रधानमंत्री का जताया आभार

2024-08-22 3 Dailymotion

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूरोपियन देश पोलैंड के दौरे पर हैं। यहां प्रधानमंत्री टस्क से साथ संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वारसॉ जैसे खूबसूरत शहर में गर्मजोशी भरे स्वागत, भव्य आतिथ्य सत्कार और मित्रता भरे शब्दों के लिए मैं प्रधानमंत्री टस्क का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। आप लंबे समय से भारत के अच्छे मित्र रहे हैं। भारत और पोलैंड की मित्रता को मजबूत करने में आपका बहुत बड़ा योगदान है। फ्रैंड्स, आज का दिन भारत और पोलैंड के संबंधों में विशेष महत्व रखता है।

#pmmodi #poland #pmmodipolandvisit #polandpmtusk #jointpressconference