Surprise Me!

Meerut: कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही UP Police भर्ती परीक्षा, CCTV, Drones और Social Media पर पैनी नजर

2024-08-23 2 Dailymotion

मेरठ में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा देखने को मिली। सेंटर के बाहर अभ्यर्थियों की कतारें लगी रही, वहीं एडमिट कार्ड चेक करने के बाद ही छात्रों को एंट्री दी जा रही थी। मेरठ में 36 सेंटर पर परीक्षा चल रही है जहां 750 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात हैं। सीसीटीवी, ड्रोन के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है।

#Constable #UPPolice#Exam #UPPOLICEEXAM #Meerut #up #यूपी_पुलिस #सिपाही_भर्ती