Surprise Me!

जाति पूछे जाने को लेकर Manoj Tiwari ने Rahul Gandhi पर साधा निशाना

2024-08-25 19 Dailymotion

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्हें मेंटल हेल्थ चेकअप कराने की सलाह दी है। मनोज तिवारी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी सब की जाति पूछते हैं लेकिन अपनी जाति नहीं बताते हैं। मनोज तिवारी ने कहा कि जब राहुल गांधी से पूछा गया कि उनकी जाति क्या है तो उन्होंने कहा कि इन्होंने मुझे गाली दी है। वो दूसरे की जाति पूछते हैं तो वो भी तो गाली हुई। वो सबको गाली देना चाहते हैं और अपने को उससे बचाना चाहते हैं तो मैं समझता हूं ऐसे व्यक्ति का मेंटल हेल्थ चेकअप होना चाहिए।

#bjp #manojtiwari #rahulgandhi #leaderofopposition #rahulgandhicast