Surprise Me!

हिन्दू पक्ष के अधिवक्ता ने Gyanvapi पर होने वाले सुनवाई की दी जानकारी

2024-08-31 6 Dailymotion

वाराणसी: ज्ञानवापी से जुड़े मामलों पर आज सुनवाई होनी है ऐसे में हिन्दू पक्ष अधिवक्ता सुधीर त्रिपाठी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया, ‘पहली बात तो यह की व्यास तहखाने में अंजुमन इंतजामिया के लोगों को रोका जाना चाहिए, दूसरी बात की कुछ और तहखाने खोले जाएं और उनकी जांच हो’, बता दें कि ज्ञानवापी मामले से जुड़े 8 मुकदमे में तीन मुकदमे जिला जज के अदालत से निचली कोर्ट में ट्रांसफर किए गए थे।

#Varanasi #Gyanwapi #Gyanvapi #Vyas #Vyastehkhana