Surprise Me!

Rahul Gandhi के BJP और RSS को लेकर दिए बयानों पर Gourav Vallabh ने साधा निशाना

2024-09-10 2 Dailymotion

अमेरिका दौरे पर गए राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले लोगों के बीच जो डर था, वह अब खत्म हो गया है, जबकि "श्री मोदी का विचार, 56 इंच का सीना, भगवान से सीधा संबंध, यह सब अब समाप्त हो गया है, यह इतिहास बन चुका है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि हर जीवित व्यक्ति का ईश्वर से सीधा संबंध होता है और राहुल गांधी ये कह कर क्या बताना चाहते हैं। 2014 से 2024 के बीच क्या वह डर के साये में जी रहे थे ? जब वो भारत जोड़ो यात्रा कर रहे थे और सबसे कह रहे थे डरो मत तो इसका मतलब क्या वह डरे हुए थे। राहुल गांधी जी आज आप एक पॉलीटिकल पार्टी के नेता नहीं है बल्कि एक संवैधानिक पद पर हैं। देश के विपक्ष के नेता हैं आप जग हंसाई वाले बयान मत दिया कीजिए। इसके अलावा देश के कई संस्थानों पर आरएसएस का कब्जा वाले राहुल के बयान पर गौरव वल्लभ ने कहा कि अगर जांच एजेंसियां भ्रष्टाचारियो के भ्रष्टाचार की जांच करें तो सरकार का कब्जा हो गया है। अगर भ्रष्टाचारियों को छोड़ दें तो कोई कब्जा नहीं जांच एजेंसी का काम यह है जिन लोगों ने वर्षों से भारत को लूटा है उनकी जांच हो वह जेल के पीछे जाएं आप एजेंसियों को रोज सवालों के कटघरे में डाल रहे हैं। जो व्यक्ति आपसे सवाल पूछता है तो आप कहते हैं की जांच एजेंसी द्वारा प्रेषित सवाल है।