Surprise Me!

PM Vishwakarma Yojana को लेकर सुनार Ajai Kumar ने दी प्रतिक्रिया

2024-09-16 12 Dailymotion

पटना: दानापुर के रहने वाले सोने-चांदी के आभूषण बनाने वाले कारीगर, अजय कुमार, ने विश्वकर्मा योजना पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने कहा, इस योजना से हम जैसे कारीगरों को बहुत राहत मिली है। पहले इस तरह की कोई योजना नहीं थी, जिसके कारण गरीब कारीगरों को अपने व्यवसाय में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। सीमित पूंजी में काम करना पड़ता था। अब, इस योजना के तहत ऋण मिलने से हम अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकेंगे। मैं प्रधानमंत्री जी का धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने हम जैसे छोटे कामगारों के बारे में सोचा और हमें यह अवसर दिया।
#VishwakarmaYojana #EmpoweringArtisans #SmallBusinessSupport #AjayKumarGoldsmith #Danapur