Surprise Me!

One Nation One Election: कैबिनेट के फैसले पर OP Rajbhar ने दी प्रतिक्रिया

2024-09-18 24 Dailymotion

लखनऊ, उत्तर प्रदेश: वन नेशन वन इलेक्शन पर कैबिनेट के फैसले का स्वागत करते हुए सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा, इसमें कई अच्छी बातें हैं। जब मतदान की आयु 18 वर्ष है तो अलग-अलग मतदाता सूची क्यों है, एक ही मतदाता सूची क्यों नहीं है? कांग्रेस किस कानून का हवाला दे रही है, जिसके तहत लाखों लोगों को जेल में डाला गया? पत्रकारों को जेल में डाला गया। उन्हें बोलने का कोई अधिकार नहीं था।


#OneNationOneElection #OPRajbhar #BJP #ElectionReform #CongressCritique