Surprise Me!

October में BRICS सम्मेलन में मिलेंगे PM Modi और Putin: Robinder Sachdev

2024-09-24 2 Dailymotion

दिल्ली: विदेश मामलों के विशेषज्ञ रॉबिंदर सचदेव ने पीएम मोदी की वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की से पिछले 4 महीने में तीसरी मुलाकात पर कहा, तीसरी बार पीएम बनने के बाद उन्होंने पहले पुतिन से मुलाकात की, फिर ज़ेलेंस्की से मिले। इसके बाद उन्होंने बाइडेन से फोन पर बात की, अमेरिका दौरे पर QUAD लीडर्स से मुलाकात की और फिर न्यूयॉर्क में ज़ेलेंस्की से मिले। अब, अक्टूबर में ब्रिक्स सम्मेलन में पुतिन से मुलाकात होगी, जिससे यह कूटनीतिक चक्र पूरा होगा। भारत एक ईमानदार मध्यस्थ के रूप में उभर सकता है, जो रूस-यूक्रेन युद्ध के समाधान के लिए सभी पक्षों को बातचीत की मेज पर लाने की कोशिश करेगा।

#ModiDiplomacy #UkraineRussiaConflict #IndiaMediation #GlobalPeace #BRICSSummit