Surprise Me!

MP के Hari Bagiya Self Help Group की महिलाओं ने पेश की जल संरक्षण की मिसाल

2024-09-29 10 Dailymotion

एमपी के छतरपुर के खौफ गांव की महिलाएं पूरे देश के लिए प्रेरणास्रोत बन गई हैं। पीएम मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में इस गांव के हरि बगिया स्वयं सहायता समूह की महिलाओं की तारीफ की है। गांव का बड़ा तालाब सूखने लगा तो समूह की 10 महिलाओं ने इसे पुनर्जीवित करने का बीड़ा उठा लिया। महिलाओं ने बड़ी मात्रा में गाद निकालकर तालाब को फिर से नया जीवन दे दिया। इस गाद का उपयोग इन्होंने 6 एकड़ की बंजर भूमि पर फ्रूट फॉरेस्ट तैयार किया है। जल संरक्षण के क्षेत्र में इन महिलाओं ने मिसाल कायम की है।

#MP #Chhatarpur #HariBagiaSelfHelpGroup #MannKiBaat #PMModi #KhaufVillage