मिसाल: राजस्थान के इस स्कूल में हर बच्चा बनना चाहता है कलक्टर, 200 बच्चों को 7 महाद्वीपों के 195 देशों के नाम कंठस्थ
2024-09-30 240 Dailymotion
Banswara News: जनजाति बाहुल्य क्षेत्र के अरथूना पंचायत समिति के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, भतार में एक नहीं करीब 200 ऐसे विद्यार्थी हैं, जिन्हें सात महाद्वीपों के 195 देशों के नाम कंठस्थ हैं।