Surprise Me!

Amethi में मासूम बच्ची समेत परिवार की हत्या की वारदात पर Ajay Rai ने दी प्रतिक्रिया

2024-10-04 32 Dailymotion

लखनऊ: यूपी के अमेठी में एक ही परिवार के चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई जिनमें एक मासूम बच्ची भी शामिल है। इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि जंगलराज कायम है। जंगल का कानून चल रहा है, डेढ साल की बच्ची को गोली मारी जा रही है। मुझे भी 32 साल हो गए राजनीति में कभी ऐसा नहीं सुना। इस जंगलराज में हम लोग जी रहे हैं इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या है। वहीं पवन कल्याण के सनातन धर्म प्रमाणीकरण व्यवस्था मंदिरों में लागू करने की मांग पर अजय राय ने कहा कि सनातन धर्म में आज जिस तरह की बातें सामने आ रही हैं कि कहीं चर्बी मिलाई जा रही हैं, कहीं कुछ किया जा रहा है। जैसे हमारा सनातन धर्म ये जो सरकार चल रही मोदी की सरकार इससे पहले ये सब चीजें नहीं होती थीं जब से ये लोग आए हैं तब से प्रसाद में मिलावट भी शुरू हो गई। ये सब चीजें बंद होनी चाहिए हमारा सनातन धर्म सबसे पवित्र है। वहीं पवन कल्याण के राहुल गांधी को लेकर दिए बयान पर अजय राय ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस हमेशा हिंदू धर्म का सम्मान करते हैं।

#ajayrai #upcongress #rahulgandhi #upnews #rahulgandhi #pawankalyan #sanatanboard