Surprise Me!

Mann AtiSundar Today Full Episode 469 | 04 Nov 2024 | नियति का नागिन रूप देख हैरान रह गए सब! |

2024-11-04 250 Dailymotion

आज के "मन अतिसुंदर" एपिसोड में आप कुछ बेहद रोमांचक देखेंगे।
कविता नियति का हाथ पकड़कर उसे परिवार के सामने लाती है, ताकि सब उसे समझ सकें। लेकिन अचानक नियति नागिन रूप में आ जाती है, और राधिका कविता के हाथ में सांप देखकर डर जाती है और पीछे हट जाती है। यह देख कविता हैरान रह जाती है और सोचने लगती है कि यह तो नियति थी, फिर सांप कैसे आ गया? अब परिवार के सभी लोग चौंक गए हैं और उलझन में हैं कि आखिर यह सब क्या हो रहा है। सभी सोचने लगते हैं कि शायद कोई बड़ा सच है जो उनसे छिपा हुआ है, और अब सभी के मन में डर और सवाल उठने लगते हैं।

#manoranjannews #dangaltv #manatisundar #मनअतिसुंदर #radhika #divyum #rani