Surprise Me!

हैदराबादी भड़काऊ भाईजान के '15 Minutes' कभी पूरे नहीं होंगे : Vinod Bansal

2024-11-06 9 Dailymotion

नई दिल्ली : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार करने महाराष्ट्र के औरंगाबाद पहुंचे प्रचार के लिए अकबरुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर '15 मिनट' का जिक्र किया। इसे उनके 2012 में दिए भड़काऊ भाषण से जोड़कर देखा जा रहा है। इसे लेकर विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा, "हैदराबादी भड़काऊ भाईजान बार-बार 15 मिनट का जिक्र करके अपने जिहादी समुदाय को भड़का सकते हैं। तथाकथित जन्नत की चाहत में अनेक मुस्लिम युवा अकाल मृत्यु को प्राप्त हो गए। ऐसा लग रहा है उस 15 मिनट की चाहत में वह न जाने कितनों को मरवा देंगे...। भड़काऊ भाईजान की 15 मिनट की प्रतीक्षा कभी पूरी नहीं होने वाली...।"

#AkbaruddinOwaisi #AkbaruddinOwaisiStatement #AkbaruddinOwaisiRemarks #VinodBansal #Maharashtra #Aurangabad #AIMIM