Surprise Me!

Bastar Olympic: मैदान पर शुरू हो गई बस्तरिया ओलंपिक की दांव पेच, देखें Video...

2024-11-07 920 Dailymotion

Bastar Olympic: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में बस्तर ओलंपिक खेल स्पर्धा की शुरुआत गुरुवार को स्थानीय विकास नगर स्टेडियम में विधायक लता उसेंडी व जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मतलाम ने किया। इस ब्लॉक स्तरीय स्पर्धा के लिए 9400 से ज्यादा खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन विभिन्न खेलों के लिए करवाया है सप्ताह पर चलने वाले इस स्पर्धा में पारंपरिक खेलों के साथ ही अन्य खेलों का आयोजन होगा।