Surprise Me!

Aditya Thackeray के बयान पर Maharashtra BJP के उपाध्यक्ष Hitesh Jain ने साधा निशाना

2024-11-11 1 Dailymotion

दिल्ली: महाराष्ट्र बीजेपी के उपाध्यक्ष हितेश जैन ने आदित्य ठाकरे के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पिछले 3 महीने से हम देख रहे हैं महाविकास अघाड़ी में महाबिगाड़ी हो रही है। एक दूसरे के वह कपड़े फाड़ रहे थे पहले तो इन्हीं की मांग थी कि आप मुख्यमंत्री का चेहरा बताइए हम मुख्यमंत्री के लिए फ्रंट रनर हैं हमें चेहरा बताइए उनकी जो शिवसेना UBT है उसका नेतृत्व ना तो कांग्रेस स्वीकार कर रही है और ना राष्ट्रवादी कांग्रेस स्वीकार कर रही है। वहीं नवनियुक्त सीजेआई संजीव खन्ना के शपथग्रहण समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी पार्टी के नेताओं के न जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए हितेश जैन ने कहा कि जस्टिस संजीव खन्ना ने चीफ जस्टिस के पद की ओथ लिया मैं उनका स्वागत करता हूं। यह बहुत ही हर्षोल्लास की बात है कि एक एमिनेंट व्यक्ति की CJI के पद पर नियुक्ति हुई है। इमरजेंसी के दौरान जब कांग्रेस ने संविधान की हत्या की थी तब उन्होंने संविधान की व्याख्या की थी ऐसे दौर में जस्टिस एचआर खन्ना ने जो फैसला दिया था उसके बाद इंदिरा गांधी की सरकार ने इंश्योर किया कि जस्टिस एचआर खन्ना चीफ जस्टिस नहीं बनेंगे इसलिए आज जब जस्टिस संजीव खन्ना चीफ जस्टिस बने हैं तो स्वाभाविक है हम जस्टिस एचआर खन्ना को भी याद करेंगे।

#maharashtrabjp #bjp #hiteshjain #adityathackeray #shivsenaubt #justicesanjivkhanna #cji