Surprise Me!

govinda and kadar khan comedy

2024-11-14 11 Dailymotion

गोविंदा और कादर खान की कॉमेडी बॉलीवुड में बेहद मशहूर है। दोनों ने मिलकर 80 और 90 के दशक में कई हिट फिल्में दीं, जैसे *कूली नंबर 1*, *हीरो नंबर 1*, *दूल्हे राजा* और *राजा बाबू*। कादर खान एक बेहतरीन स्क्रिप्ट राइटर और अभिनेता थे, जो अपने खास डायलॉग डिलीवरी और टाइमिंग के लिए प्रसिद्ध थे। वहीं, गोविंदा का कॉमिक टाइमिंग और उनका अंदाज लोगों को हंसाने में हमेशा सफल रहता था। इन दोनों की जोड़ी में एक स्वाभाविक केमिस्ट्री थी जो उनकी फिल्मों और सीन में नजर आती थी। उनकी फिल्मों ने लोगों को हंसाने के साथ-साथ हल्का-फुल्का मनोरंजन भी दिया, जो आज भी क्लासिक कॉमेडी के रूप में याद की जाती हैं।