दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा रोहिंग्याओं के लिए जांच एजेंसी को निर्देश दिए जाने पर बीजेपी प्रवक्ता आर पी सिंह ने कहा, जानकारी मिली है कि दिल्ली के 1100 से ज्यादा रोहिंग्या आकर रह रहे हैं। खासकर कालिंदी कुंज के आसपास इलाकों में, कुछ घने इलाकों में भी उन्होंने छिपने के अड्डे बनाए हैं। इसलिए इनकी जांच होना जरूरी है उनके खिलाफ लगातार अवैध काम करने और आपराधिक गतिविधियों की शिकायतें आ रही है। इसलिए जांच होना जरूरी है, लेकिन इस जांच की खबर से कुछ लोगों के पेट में दर्द हो रहा है। खासकर आम आदमी पेट में दर्द हो रहा है क्योंकि ये उनके लिए वोट बैंक है और वो उनके माध्यम से मुसलमान का वोट हासिल करने की कोशिश करते हैं। वहीं दिल्ली में प्रदूषण के लिए आर पी सिंह ने कहा सरकार के जो वादे हैं वो खोखले हैं 8 साल से सोती रही। दिल्ली सरकार सिर्फ 25 अक्टूबर को सो कर उठती है और 25 जनवरी को वापस जाकर सो जाती है।
#RPSingh #AAP #Rohingyas #pollutioninDelhi #Delhi #LieutenantGovernor #KalindiKunj #BJP #votebank #Delhigovernment