Surprise Me!

Jhansi Medical college हादसे पर Keshav Prasad Maurya ने कहा – इस घटना से चिंतित है सरकार

2024-11-16 2 Dailymotion

वाराणसी – उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने वाराणसी में झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे पर कहा कि ये बहुत बड़ी दुखद घटना है। इस घटना से सरकार बहुत चिंतित है। सरकार ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए प्रदेश के सभी चिकित्सा संस्थानों में परीक्षण और समीक्षा करने के निर्देश दे दिए हैं। रही बात झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे की तो इस घटना की त्रिस्तरीय जांच हो रही है और तथ्य सामने आने पर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने झांसी मेडिकल कॉलेज हादसे पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि अखिलेश यादव का हर आचरण बचकाना होता है। उन्होंने 2012 से 2017 तक पूरे चिकित्सा विभाग को बर्बाद करने का काम किया है। केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि अखिलेश यादव को नाकाम मुख्यमंत्री के रूप में याद किया जाएगा।

#AKHILESHYADAV #JHANSIMEDICALCOLLEGE #KESAVPRASADMAURYA #YOGI #MODI #VARANASI