Surprise Me!

इधर सचिव का इस्तीफा. . उधर चुनाव घोषित, 10 मिनट की जीसी में सब कुछ तय

2024-11-20 134 Dailymotion

सभी निलंबित सदस्य बहाल, अनशन तुड़वाया

- बार चुनाव कार्यक्रम घोषित, 13 दिसम्बर को होगा मतदान

अजमेर. जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर चल रहे विवाद का बुधवार को पटाक्षेप हो गया। लॉ कमेटी की ओर से बुलाई गई साधारण सभा मिनटों में निपट गई। बैठक शुरू होने से पहले ही बार सचिव ने बार की एकता, अखंडता व गरिमा को सर्वोपरि बताकर नैतिक आधार पर इस्तीफे का ऐलान कर चुनाव के लिए सहमति जताई। इसके बाद बार अध्यक्ष चंद्रभान सिंह राठौड़ ने सभा में चुनाव कराने का ऐलान किया। इसी के साथ सिर्फ दस मिनट में जीसी खत्म हो गई।