Surprise Me!

Poonch में LOC से सटे इलाकों में PM Vishwakarma Yojana से सशक्त हो रही महिलाएं

2024-11-25 1 Dailymotion

पुंछ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महिलाओं और छोटे कामगारों को उनके कार्यों में दक्ष बनाने के मकसद से शुरू की गई प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना से जम्मू कश्मीर के दूरदराज और भारत पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर स्थित पुंछ जिले में भी लोग लाभान्वित हो रहे हैं। इसमें बड़ी संख्या में महिलाएं कपड़े काटने और कपड़े सिलने का काम करने में हुनरमंद होने के साथ स्वरोजगार की राह पर आगे बढ़ रही हैं। विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत आईटीआई पुंछ में प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिला और प्रशिक्षण देने वाले शिक्षक इस योजना को लाभकारी बताते हैं।

#jammukashmir #poonch #pmvishwakarmayojana #iti #indiapakistanborder #vishwakrmayojanatraining