Surprise Me!

Trade Fair में पहुंचे केंद्रीय मंत्री Sanjay Seth

2024-11-25 12 Dailymotion

दिल्ली – केंद्र मंत्री संजय सेठ आज ट्रेड फेयर में पहुंचे। वहां उन्होंने झारखंड पवेलियन में पहुंचकर सभी दुकानदारों से मिलकर उनसे हाल-चाल पूछा। इसके अलावा मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड पावेलियन अच्छा हो सकता था मगर राज्य के चुनाव थे इसलिए ज्यादा बड़ा नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि आशा है कि अगले साल इससे बड़ा पवेलियन लगाया जाएगा। उन्होंने टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कहा कि हम चाहते हैं कि टूरिज्म को राज्य सरकार बढ़ावा दे क्योंकि रांची में आज बड़े झरने भी हैं, पहाड़ी भी है, हरियाली भी है।

उन्होंने झारखंड की नई सरकार को बधाई दी और कहा कि उम्मीद करते हैं कि हेमंत सोरेन ने जो वादे किए हैं, वह वादे पूरे करें। जनता की सेवा करें , जो सिलेंडर 450 में देने को बोला था वह जनता को दें। इसके अलावा महाराष्ट्र की सरकार पर भी उन्होंने कहा कि उनको एक बड़ा मैंडेट मिला है। सीएम कौन बनेगा के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह विधायक दल की मीटिंग में तय होगा।

#TRADEFAIR2024 #SANJAYSETH #JHARKHAND #MAHARASHTRA #TOURISM #CORRUPTION