भुवनेश्वर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर हैं। भुवनेश्वर पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ। पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा, "जब मैं सीएम-पीएम के रूप में काम करता रहा, मैंने राजनीति के अलग-अलग रंग देखे हैं। मैंने उसके तरीके भी देखे हैं। मैं मानता हूं कि राजनीति में नीतिगत विरोध स्वाभाविक है। ये लोकतंत्र का स्वभाव है। किसी भी निर्णय को लेकर अलग-अलग मत हो सकते हैं। राजनीतिक दल अपने हर तरह के विचार जनता के बीच ले जाते हैं। आंदोलन पहले भी होते थे, आज भी होते हैं। लेकिन पिछले कुछ समय से एक बहुत बड़ा बदलाव आप सभी महसूस कर रहे होंगे। संविधान की भावनाओं को कुचल दिया जाता है। लोकतंत्र की सारी मान-मर्यादाओं को अस्वीकार किया जाता है। जो लोग सत्ता को अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं, पिछले एक दशक से वो केंद्र की सत्ता खो चुके हैं। इस स्थिति ने उनके अंदर इतना गुस्सा भर दिया है कि वो देश के खिलाफ साजिश करने में जुटे हैं...।"
#PMModi #NarendraModi #Odisha #Bhubaneshwar #BJP #Congress #PMModi #BhubaneshwarRally