Surprise Me!

CM Yogi Adityanath के बयान पर Awadhesh Prasad ने किया पलटवार

2024-12-05 2 Dailymotion

दिल्ली: समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने सीएम योगी आदित्यनाथ के संभल और बाबर वाले बयान को लेकर कहा कि उन्होंने यूपी का कोई विकास नहीं किया है, उनकी योजनाओं ने अयोध्या के न जाने कितने लोगों को ढहाया है, घरों को गिराया है, बर्बाद किया है। किसानों की जमीन को कौड़ी के दाम पर लिया है। उन्होंने उजाड़ने का काम किया है। अयोध्या की देवतुल्य जनता ने मुझे जिताया है, इसलिए विकास की शुरुआत अब होगी।

#awdheshprasad #samajwadiparty #bjp #yogiadityanath #sambhal #babur #cmyogispeech