Surprise Me!

Rajasthan Weather : तेज सर्दी से गुलाबी नगर धूजा, प्रदेश में कड़ाके की ठंड का दौर

2024-12-21 129 Dailymotion

उत्तरी हवाओं के जोर से प्रदेश में अब मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में तेज सर्दी का दौर जारी है। आज सुबह गुलाबी नगर जयपुर में लोग कड़ाके की सर्दी के चलते धूजते नजर आए। वहीं हल्का कोहरा भी दिखा। शेखावाटी व पूर्वी अंचल में कड़ाके की सर्दी का दौर है।