मनाली, हिमाचल प्रदेश : मनाली के शरण गांव में आज "क्राफ्ट हैंडलूम विलेज" का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर ग्रामीण महिलाओं द्वारा तैयार किए गए पारंपरिक और सुंदर वस्त्रों की प्रदर्शनी भी लगाई गई, जिसमें शरण गांव की हथकरघा कला की अद्वितीय प्रदर्शनी देखने को मिली। इस मौके पर कंगना रनौत ने कहा, "यह स्थानीय कारीगरों और बुनकरों के लिए केंद्र सरकार का एक बहुत बड़ा कदम है। हिमाचल सिर्फ अपनी नदियों और प्राकृतिक सौंदर्यता के लिए ही नहीं, बल्कि यहां के कारीगरों के लिए भी जाना जाता है। यहां से 30 से ज्यादा देशों में समान भेजे जाते हैं। यह हमारी प्राचीन कला शैली है और यह हर व्यक्ति तक पहुंचे।"
#KanganaRanaut #CraftHandloomVillage #Sharanvillage #Manali #exhibitionofhandloomart #Kulludistrict #HimachalPradesh #BJP #handloomindustry #HandloomVillage