Surprise Me!

KumKum Bhagya | आरवी का मोनिशा से ब्रेकअप, पूर्वी ने दी अरमान को चेतावनी! | 28 December | Zee TV

2024-12-28 179 Dailymotion

ज़ी टीवी के पॉपुलर शो कुमकुम भाग्य में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। आरवी (अबरार काजी) ने मोनिशा से ब्रेकअप कर लिया, जिससे मोनिशा का दिल टूट गया। वहीं, हरलीन ने मोनिशा को आरती करने से रोक दिया, जिससे मोनिशा आगबबूला हो गई और उसने पूर्वी को अपनी जिंदगी से खत्म करने की कसम खाई। दूसरी ओर, पूर्वी अपनी बहन खुशी के लिए खड़ी हुई और अरमान को सख्त चेतावनी दी कि अगर उसने खुशी पर हाथ उठाया, तो उसे जेल हो जाएगी। इस धमकी से अरमान हैरान और गुस्से से भर गया।