Surprise Me!

Arvind Kejriwal के योजनाओं वाले चुनावी वादों पर Virendra Sachdeva ने साधा निशाना

2024-12-31 7 Dailymotion

दिल्ली: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, हम अरविंद केजरीवाल की सच्चाई देश और दिल्ली के सामने उजागर कर रहे हैं। उन्होंने राम मंदिर का विरोध किया, सनातन धर्म की ताकत स्वास्तिक चिन्ह का विरोध किया और यहां तक कि भगवान श्री कृष्ण और सुदर्शन चक्र के खिलाफ भी बोला। अब जब दिल्ली में चुनाव नजदीक आ रहे हैं तो वह अचानक 'चुनावी हिंदू' बन गए हैं। वहीं महिला सम्मान योजना पर सचदेवा ने कहा कि घोषणा क्या करनी है। इसको लागू किया जाए हम स्वागत करेंगे। आतिशी जी आप मुख्यमंत्री हैं आपको योजना लागू करनी चाहिए घोषणा क्या करनी है।

#VirendraSachdeva #bjp #ArvindKejriwal #delhielection #atishi #aamaadmiparty #mahilasammanyojana #sanjeevaniyojana