Surprise Me!

Rajasthan Weather : गुलाबी नगर में कड़ाके की सर्दी, ठंडी हवाओं से धूजे लोग

2025-01-17 124 Dailymotion

मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है। प​श्चिमी विक्षोभ के चलते दो दिन बारिश के बाद आज मौसम साफ नजर आया। इस कारण कड़ाके की सर्दी ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है। तीखी सर्दी के कारण लोग आज सवेरे धूजते नजर आए। वहीं तेज सर्दी से सुबह जल्द घर से निकलने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।