Surprise Me!

Deputy CM Keshav Prasad Maurya ने कहा, "Maha Kumbh में Ardha Kumbh 2031 की नींव भी पड़ी है..."

2025-01-22 4 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी : संगम नगरी में चल रहे महाकुंभ में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरी कैबिनेट के साथ पहुंचे। कैबिनेट की बैठक में प्रयागराज समेत प्रदेश के विकास से संबंधित कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लगी। बैठक के बाद सीएम योगी समेत सभी मंत्रियों ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान के बाद मां गंगा की पूजा-अर्चना और आरती की। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, "आज उत्तर प्रदेश कैबिनेट की बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें कई बड़े-बड़े फैसले लिए गए। गंगा जी और यमुना जी में एक्सप्रेसवे के साथ चार बड़े सेतुओं के निर्माण की घोषणा की गई। 2031 के अर्धकुंभ की नींव 2025 के महाकुंभ में पड़ी है...।" अखिलेश यादव के बयान पर भी उन्होंने पलटवार किया और कहा, "अखिलेश यादव को मानसिक रोग और दृष्टि दोष दोनों हो गए हैं। वे दोनों रोगों का इलाज जरूर करवा लें। उनकी एक-एक बयानबाजी आस्था पर गहरा प्रहार हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा...।"

#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #UPCabinetMeeting #KeshavPrasadMaurya